इस सप्ताह के चोथे दिन की शाम को भारतीय शेयर बाजार ने लगाई दौड़. कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स 636.86 अंक मजबूत होकर 37 हजार 327 के स्तर पर जा कर बंद हुआ. और निफ्टी 176.95 (1.63%) अंक मजबूत होकर 11,032 अंक पर रहा. कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें एचसीएल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, बजाज ऑटो, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, यसबैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, कोटक बैंक, टीसीएस और एयरटेल हैं. एचसीएल के शेयर में 6 फीसदी से अधिक की तेजी रही. और टाटा मोटर्स के शेयर भी करीब 6 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. इसके साथ महिंद्रा और बजाज ऑटो के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त हुई. लाल सीमा पर रहने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक हैं.