मुंबई। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने और उसके वैश्विक आर्थिक प्रभाव की आशंका का असर निवेशकों पर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा यूएस फेडरल बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके चलते वैश्विक स्तर पर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है।
हालांकि वैश्विक स्तर का नकरात्मक प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर नहीं रहा। इसी के चलते कारोबारी सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 181 अंक बढ़कर 41380 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 18 अंक चढ़कर 12147 अंकों पर कारोबार कर रहा था।