मुंबई। कंपनियों के बेहतर नतीजों के बल पर ग्लोबल मार्केट में रौनक देखने को मिली। इसी के चलते जापान का निक्की, अमेरिकी और चीनी बाजार में बढ़त देखी गई। वहीं भारतीय शेयर बाजार में भी दो दिन तेजी का दौर जारी है। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स 132 अंकों के उछाल के साथ 38638 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 37 अंकों की बढ़त के साथ 11464 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले शेयर बाजार में वाहन, धातु एवं बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में जबर्दस्त उछाल देखा गया था। मंगलवार को सेंसेक्स में करीब 292 अंक की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी 87 अंकों की तेजी के साथ 11,428.30 अंक पर बंद हुआ।