मुंबई। एशियाई स्तर पर मिले कमजोर संकेत और अमेरिकी बाजार में रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की गई है। इसी के चलते कारोबारी सत्र के दौरान गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 35 अंक नीचे आकर 41426 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12207 अंकों पर पहुंच गया था।