मुंबई। कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला रहा है। इस कटौती के बाद काॅरपोरेट कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। इतना ही नहीं, कंपनियों ने निवेश में रूचि दिखाई है। इसका नतीजा ये रहा है कि डीआईआई कंपनी ने 3000 करोड़ रूपए का निवेश किया है। इधर, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, लेकिन अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। दूसरे अन्य बाजारों की बात करें तो आर्थिक मंदी का असर दिखा, इस वजह से लाल निशान पर बंद हुए थे। इसी बीच लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया है। सेंसेक्स 208 अंकों की बढ़त के साथ 39293 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 53 अंकों की बढ़त के साथ 11653 अंकों पर खुला।