मुंबई। एशियाई बाजार से मिले बेहतर संकेत के बल पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी बाजार भी रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ है। इसी बीच कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 145 अंक की मजबूती के साथ 41305 स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 12172 अंकों पर कारोबार कर रहा था।