मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले बेहतर संकेत के बल पर एशियाई बाजार में मजबूती देखी गई है। वहीं कच्चे तेल के दाम उछलने और सोने की सुस्त चाल का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया। इसी बीच बुधवार को सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 41349 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 34 अंक चढ़कर 12202 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले पिछले दिनों कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शेयर बाजार जबर्दस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 411 अंकों की तेजी के साथ 41,575 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 119 अंक चढ़कर 12245 पर बंद हुआ।