मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच ईरान में परमाणु समझौते से नाम वापस ले लिया है। इस वजह से परमाणु युद्ध की आशंका जताई जा रही है। दोनों देशों के बीच युद्ध के डर से कारोबारी सत्र के पहले दिन ग्लोबल मार्केट में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं दूसरे दिन एशियाई बाजार में सकारात्मक संकेत देखने को मिले, जिसका असर भारतीय बाजार पर दिखा। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 413 अंक उछलकर 41090 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 120 बढ़कर 12113 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा गया। दोनों की देशों की आपसी खींचतान की वजह से शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 787.98 अंक फिसलकर 40676 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 234 अंक टूटकर 11993 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप द्वारा ईरान को चेतावनी देने के बाद महज तीन घंटे में शेयर बाजार में निवेशकों के तीन लाख करोड़ स्वाहा हो गए थे।