दिनाक: 05.08.19, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूट गया. ग्लोबल बाजारों में बिकवाली और कश्मीर में हुए राजनीतिक हलचल से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले सप्ताह के आखिरी दिन कारोबारी मामूली बढ़त के साथ बंद होने के बाद सोमवार को सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा खिसक गया निफ्टी भी 200 अंकों से अधिक झुक गया. सेंसेक्स और निफ्टी की यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. कारोबार के आखिरी घंटों में भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 36 हजार 500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी भी 10 हजार 800 के स्तर के नीचे आ गया. इस समय बीएसई इंडेक्स में यस बैंक के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए.जबकि एसबीआई के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.