कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स में 210 अंकों से ज्यादा कमजोर हुई है।
Sensex 216.28 अंक यानी 0.34 फीसदी गिरकर 63,168.30 अंक पर बंद, निफ्टी 72.80 अंक यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,743.20 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्‍स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और रियल्‍टी लाल निशान में बंद हुए हैं।

NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HDFCLIFE के शेयर 3.03 फीसदी के उछाल के साथ, BAJFINANCE में 2.54 फीसदी, BAJAJFINSV में 2.25 फीसदी, TECHM में 1.44 फीसदी की TCS में 1.07 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIENT में 4.07 फीसदी, KOTAKBANK में 1.80 फीसदी, HEROMOTOCO में 1.72 फीसदी, AXISBANK में 1.63 फीसदी और ADANIPORTS में 1.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

भारतीय रुपया मे गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.01 पैसे कमजोर होकर 81.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।