मुंबई। एशियाई बाजार से मिले बेहतर संकेत के बाद भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया। इसी बीच चीन से ट्रेड डील पर जल्द करार की उम्मीद में अमेरिकी बाजार नए शिखर पर पहुंच गए हैं। कल के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे। चीन-अमेरिका में ट्रेड डील पर जल्द करार की उम्मीद में बाजार में जोश देखने को मिला।
इसी बीच भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंकों के उछाल के साथ 40452 अंकों पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 12000 के करीब पहुंच गया है। 30 अंक उछलकर निफ्टी बढ़कर 11974 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सोमवार को सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ 40301 पर और निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11941 पर बंद हुआ।