नई दिल्ली। Share Market की मंगलवार को शुरुआत शानदार रही। BSE का मेन इंडेक्स Sensex ऊपर 57,272 अंक पर खुला। Power grid, Titan के शेयरों में दो फीसद से ज्यादा का उछाल देखा गया। वहीं Nifty 50 इंडेक्स की 17,051 अंक पर सपाट शुरुआत हुई। हालांकि बाद में यह 121 चढ़कर 17175 अंक पर पहुंच गया।
सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए बाजार : घरेलू शेयर बाजारों में इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही और सोमवार को दोनों सूचकांक- बीएसई सेंसक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और आईटी कंपनियों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के कुछ और देशों में फैलने के बाद निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। कोरोना वायरस का नया स्वरूप कई देशों में पाए जाने के बाद दुनिया के कई देश फिर से यात्रा पाबंदी लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक भारत में ओमीक्रॉन का कोई मामला नहीं पाया गया है।