-Nifty50 भी 1.39 प्रतिशत लुढ़का

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, यानी कि सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई और एनएसई में पिछले बंद स्तर से गिरावट का दौर जारी है। बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स आज सुबह के अपने शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट के साथ कारोबार करते हुए देखा गया। सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान खबर लिखे जाने तक बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 776.7 अंक यानी 1.36 फीसद की गिरावट के साथ 56,235.04 अंक पर कारोबार करता हुआ पाया गया। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी भी 236.70 अंक यानी 1.39 फीसद की गिरावट के साथ 16,748.50 अंक पर ट्रेडिंग कर रहा था।

सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स पैक में केवल विप्रो का शेयर हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि बाकी सभी कंपनियों INFY, POWERGRID, TCS, SUNPHARMA, ASIANPAINT, DRREDDY, NESTLEIND, HINDUNILVR, HCLTECH, TITAN, RELIANCE, KOTAKBANK, TECHM, ITC, LT, HDFC, NTPC, MARUTI, BHARTIARTL, ICICI BANK, BAJFINANCE, M&M, AXIS BANK, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, HDFC BANK, INDUSINDBK, TATASTEEL और SBIN के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए।

पिछले बंद का हाल : पिछले सप्ताह के आखिरी बंद यानी कि शुक्रवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। पिछले सप्ताह के दौरान, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,774.93 अंक या 3.01 फीसद लुढ़क गया था। पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 फीसद की गिरावट के साथ 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली थी।