नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन अच्छी खासी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 220 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 58,680 पर कारोबार कर रहा है। लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का शेयर 3% ऊपर है।
आज सुबह सेंसेक्स 394 अंकों की तेजी के साथ 58,555 पर खुला था। दिन में इसने 58,757 का ऊपरी स्तर बनाया जबकि 58,512 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर्स गिरावट में हैं जबकि 17 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इँफोसिस 1.49, एक्सिस बैंक 1.38, NTPC और ICICI बैंक 1-1% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
मारुति का शेयर गिरा : गिरावट वाले प्रमुख शेयर्स में मारुति आज 1% गिरा है। एयरटेल, एशियन पेंट्स और डॉ. रेड्डी का शेयर करीबन 1% गिरकर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर नीचे है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.64 लाख करोड़ रुपए है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 66 पॉइंट्स बढ़त के साथ 17,468 पर कारोबार कर रहा है। इसने दिन में 17,498 का ऊपरी स्तर और 17,415 का निचला स्तर बनाया।
निफ्टी 17,424 पर खुला था : आज निफ्टी 17,424 पर खुला था। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 29 बढ़त में और 21 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में लार्सन एंड टूब्रो, UPL, भारत पेट्रोलियम, इंफोसिस हैं। गिरावट वाले शेयर्स में नेस्ले, मारुति, SBI लाइफ और एयरटेल हैं। निफ्टी मिडकैप, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस के साथ निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स आज बढ़े हैं।
गुरुवार का हाल: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 777 अंक उछलकर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बावजूद सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और टीसीएस में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 776.50 अंक यानी 1.35 प्रतिशत मजबूत होकर 58,461.29 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 234.75 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,401.65 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी करीब चार प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा था। इसके अलावा पावरग्रिड, सन फार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में भी तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं।