-सेंसेक्स 57,900 अंक के स्तर पर बंद
मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 113 पॉइंट्स बढ़कर 57,901 पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक बढ़कर 17,248 पर बंद हुआ है। आज सुबह हालांकि सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा तेजी दिखाई थी, पर दोपहर बाद इसमें गिरावट आ गई। हालांकि अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ।
455 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स : सेंसेक्स सुबह 455 पॉइंट्स ऊपर 58,243 पर खुला था। इस दौरान इसने 58,337 का ऊपरी स्तर और 57,683 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 15 शेयर्स गिरावट में और 15 शेयर्स बढ़त में बंद हुए। बढ़ने वाले शेयर्स में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं। गिरने वाले शेयर्स में बजाज ऑटो, मारुति, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा हैं।
निफ्टी 108 अंक ऊपर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में 17,379 का ऊपरी स्तर और 17,184 का निचला स्तर बनाया। इसके 50 शेयर्स में 28 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 22 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, भारत पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। गिरने वाले शेयर्स में सन फार्मा, हिंडालको, सिप्ला और अन्य रहे।
कल 329 अंक गिरा था बाजार : इससे पहले कल सेंसेक्स 329 पॉइंट्स गिरकर 57788 पर बंद हुआ था। पेटीएम का शेयर 7.72% टूटकर 1380 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि दिन में यह 10% से ज्यादा टूटकर 1297 रुपए तक जा पहुंचा था। पेटीएम का शेयर इसलिए गिरा क्योंकि एंकर निवेशकों का लॉक इन पीरियड खत्म हो गया था और उन्होंने शेयर बेचा। हालांकि आज यह शेयर 3% ऊपर है।
बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचयूएल, आईटीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी के स्टॉक में गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाइटन, रिलायंस और एचसीएल के स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एनटीपीसी, टीसीएस के स्टॉक में भी तेजी देखने को मिली है।
पेटीएम के स्टॉक में तेजी : पेटीएम का स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में 2.57 फीसद की तेजी के साथ 1415.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पेटीएम का स्टॉक 1.39 फीसदी तेजी के साथ 1399.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।