ICICI Prudential Multicap Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड (ICICI Prudential Multicap Fund) एक डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम है, जो ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की सबसे पुरानी स्कीम्स में शामिल है. इस स्कीम को लॉन्च हुए 30 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. इतनी लंबी अवधि के दौरान भी इस स्कीम के रेगुलर प्लान का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 15 फीसदी से अधिक रहा है. जिसकी बदौलत इस स्कीम ने अपने निवेशकों को काफी आकर्षक रिटर्न दिए हैं. फिर चाहे वो एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment) हो या फिर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किस्तों में लगाए गए पैसे. 

ICICI प्रू मल्टीकैप फंड : 2 लाख के बने 1.40 करोड़

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड के रेगुलर प्लान ने 1 अक्टूबर 1994 को लॉन्च के बाद से अब तक 15.29 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें, तो अगर किसी ने इस स्कीम में 30 साल पहले 2 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी फंड वैल्यू बढ़कर 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.

ICICI प्रू मल्टीकैप फंड : 1100 रुपये की SIP से जुटे 1 करोड़

ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड में अगर किसी ने 30 साल पहले सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने सिर्फ 1100 रुपये लगाने शुरू किए होंगे, तो उसके निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 1 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी होगी. स्कीम के SIP रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन (SIP Returns Calculation) आप यहां देख सकते हैं :

ICICI Prudential Multicap Fund (Regular Plan)
  • मंथली SIP : 1100 रुपये
  • निवेश की अवधि : 30 साल
  • 30 साल में निवेश की गई कुल रकम : 3,96,000 रुपये (3.96 लाख रुपये)
  • 30 साल में मंथली SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.63%
  • SIP इनवेस्टमेंट की 30 साल बाद फंड वैल्यू : 1,06,10,160 रुपये (1.06 करोड़ रुपये)
  • ICICI प्रू मल्टीकैप फंड के बारे में जरूरी जानकारी

    ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड एक मल्टी कैप इक्विटी फंड है. लिहाजा, सेबी के नियमों के तहत इस फंड के पोर्टफोलियो में किसी भी वक्त लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप, तीनों की अलग-अलग हिस्सेदारी कम से कम 25-25 फीसदी रहनी जरूरी है. यानी इस स्कीम में किसी भी समय इक्विटी एक्सपोजर कम से कम 75 फीसदी रहना अनिवार्य है. बाकी 25 फीसदी निवेश को फंड मैनेजर अपनी मर्जी से किसी और एसेट क्लास या अलग-अलग सेगमेंट के इक्विटी शेयर्स में भी लगा सकते हैं. हर सेगमेंट के शेयर में निवेश के कारण मल्टी कैप फंड्स को काफी अच्छी तरह डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड माना जाता है. ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की लेटेस्ट टॉप शेयर होल्डिंग, एसेट एलोकेशन के डिटेल समेत कई जरूरी बातें आप यहां देख सकते हैं. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी हुई है.

    – स्कीम का रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

    – स्कीम का एक्सपेंस रेशियो : 1.75% (रेगुलर प्लान), 0.98% (डायरेक्ट प्लान)

    – एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 13,987.97 करोड़ रुपये (5 फरवरी 2025)

    – बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI

    – स्कीम की लॉन्च डेट : 1 अक्टूबर 1994

    – मिनिमम लम्प सम इनवेस्टमेंट : 5000 रुपये

    – कम से कम मंथली SIP : 100 रुपये

    ICICI प्रू मल्टीकैप फंड का एसेट एलोकेशन
    • इक्विटी : 91.6%
    • डेट (Debt) : 1.84%
    • अन्य : 6.56%

     (31 दिसंबर 2024 को अपडेटेड)

    ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स
    • ICICI Bank : 5.49%
    • HDFC Bank : 3.89%
    • Reliance Industries : 3.57%
    • Axis Bank : 2.98%
    • Infosys : 2.23%
  • ICICI प्रू मल्टीकैप फंड के बारे में जरूरी जानकारी

    ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड एक मल्टी कैप इक्विटी फंड है. लिहाजा, सेबी के नियमों के तहत इस फंड के पोर्टफोलियो में किसी भी वक्त लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप, तीनों की अलग-अलग हिस्सेदारी कम से कम 25-25 फीसदी रहनी जरूरी है. यानी इस स्कीम में किसी भी समय इक्विटी एक्सपोजर कम से कम 75 फीसदी रहना अनिवार्य है. बाकी 25 फीसदी निवेश को फंड मैनेजर अपनी मर्जी से किसी और एसेट क्लास या अलग-अलग सेगमेंट के इक्विटी शेयर्स में भी लगा सकते हैं. हर सेगमेंट के शेयर में निवेश के कारण मल्टी कैप फंड्स को काफी अच्छी तरह डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड माना जाता है. ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की लेटेस्ट टॉप शेयर होल्डिंग, एसेट एलोकेशन के डिटेल समेत कई जरूरी बातें आप यहां देख सकते हैं. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी हुई है.

    – स्कीम का रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

    – स्कीम का एक्सपेंस रेशियो : 1.75% (रेगुलर प्लान), 0.98% (डायरेक्ट प्लान)

    – एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 13,987.97 करोड़ रुपये (5 फरवरी 2025)

    – बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI

    – स्कीम की लॉन्च डेट : 1 अक्टूबर 1994

    – मिनिमम लम्प सम इनवेस्टमेंट : 5000 रुपये

    – कम से कम मंथली SIP : 100 रुपये

    ICICI प्रू मल्टीकैप फंड का एसेट एलोकेशन
    • इक्विटी : 91.6%
    • डेट (Debt) : 1.84%
    • अन्य : 6.56%

     (31 दिसंबर 2024 को अपडेटेड)

    ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड की टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स
    • ICICI Bank : 5.49%
    • HDFC Bank : 3.89%
    • Reliance Industries : 3.57%
    • Axis Bank : 2.98%
    • Infosys : 2.23%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed