वैश्विक बाजार के मिलेजुले कारोबार का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। वहीं आर्थिक मंदी की चपेट में आ रहे देश को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी है, जिससे बैंकिंग और आटो सेक्टर में जबर्दस्त बढ़त  आ सकती है। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखी गई। इसी बीच कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 400 अंकों के जबर्दस्त उछाल के साथ 37100 पर कारोबार कर रहा था, तो निफ्टी भी 277 अंक की बढोतरी देखी गयी । खबर लिखे जाने तक बाजार में लेवाली का दौर बना हुआ था।