नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने दिसंबर महीने में अपने पैसेंजर मॉडल रेंज पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। आप यह ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी छूट के रूप में पा सकते है। कंपनी यह डिस्काउंट टियागो (Tiago), नेक्सन (Nexon),  हैरियर (Harrier) और  सफारी (Safari) पर दे रही है।

भारतीय कार निर्माता अपनी Tiago की एंट्री-लेवल हैचबैक पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही एक्सटी और एक्सटी (ओ) ट्रिम्स के लिए  10,000 रुपये नकद छूट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अवाला कंपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान पर 15000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट भी दी जा रही है।

नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी के डार्क एडिशन रेंज को छोड़कर सभी डीजल वेरिएंट पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

Harrier और Safari SUVs की बात करें तो Harrier डार्क रेंज इस महीने आपको 20000 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर मिल सकती है। इसके अलावा इसके बाकि वेरिएंट्स पर 40000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा आपको मिल सकता है। सफारी पर भी आपको 40000 रुपये के एक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है। हालांकि इसके गोल्ड एडिशन पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा। इन सभी ऑफर का लाभ आप केवल 31 दिसंबर 2021 तक उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

इसके अलावा ह्यूंदै ने भी अपनी पॉपुलर कारों में से एक आई10 निओस (Grand i10 Nios), सैंट्रो (Santro), आई20 (i20) और हुंडई ऑरा (Aura) पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

ह्यूंदै ऑरा के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 50000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। कॉम्पैक्ट सेडान दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल वेरिएंट 1.2-लीटर CRDi इंजन मिलता है। हुंडई ऑरा इसके अलावा सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।

Grand i10 Nios के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर भी आपको 50000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। ग्रैंड i10 Nios भी ऑरा की तरह 2 पेट्रोल इंजन ऑफ्शन में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi और डीजल वर्जन में 1.2-लीटर CRDi इंजन में आती है। यह हैचबैक का सीएनजी मॉडल भी आता है।