देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट कंपनी टाटा कंसल्टेंसीज सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को एक नई उपलब्धि हासिल की। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 200 अरब डॉलर के पार चला गया। इसके साथ ही कंपनी की ग्रोथ लगातर मजबूत बनी हुई है।
टीसीएस से आगे एसेंचर और रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं, जिनकी मार्केट कैपिटलाइजेशन क्रमश: 216 अरब डॉलर और 205 अरब डॉलर है। वहीं इंफोसिस की मार्केट कैपिटलाइजेशन 98 अरब डॉलर है। हालांकि शेयर बाजार बंद होते समय टीसीएस के शेयर थोड़े गिरकर 199.1अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर बंद हुए।
टीसीएस की ग्रोथ कितनी तेज है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंपनी को 100 अरब डॉलर का आंकड़ा छूने में 50 साल लगे, जबकि उसने अगले 100 अरब डॉलर के स्तर महज 3.5 सालों में छू लिया।
टीसीएस ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 45,111 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 18.5 पर्सेंट अधिक है। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 28.5 पर्सेंट बढ़कर 9,008 करोड़ रुपये रहा।