TCS Q1 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को नतीजे जारी करते हए नतीजों के सीजन का ऐलान कर दिया है।

सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट जून 2021 तिमाही में 28.5 फीसदी बढ़कर 9008 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 18.5 फीसदी बढ़कर 45,411 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 38,322 करोड़ रुपए थी।

तिमाही आधार पर देखें तो पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 9,246 करोड़ रुपए से घटकर 9,008 करोड़ रुपए पर आ गया है। हांलाकि कंपनी की कंसोलिडेटेड आय पिछली तिमाही के 43,705 करोड़ से बढ़कर 45,411 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

कंसो EBIT में भी गिरावट आई है और ये पिछली तिमाही के 11,734 करोड़ से घटकर 11,588  करोड़ पर आ गया है। कंपनी की डॉलर आय में बढ़ोतरी हुई है और ये पिछली तिमाही के 598.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर 615.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है।

कंपनी के बोर्ड ने 7 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। पहली तिमाही के नतीजे जारी होने से पहले गुरुवार 8 जुलाई को TCS के शेयर 0.5 फीसदी नीचे 3257 रुपए पर बंद हुए थे।

कंपनी ने की बंपर हायरिंग

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने मार्च तिमाही में हायरिंग का रिकॉर्ड बना लिया है। रिकॉर्ड नई हायरिंग से जून तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5 लाख से ज्यादा हो गई।

30 जून 2021 तक TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या 5,09058 थी। सिर्फ जून तिमाही में कंपनी ने 20,409 लोगों की हायरिंग की थी।