भोपाल :- ताज लेकफ्रंट भोपाल के प्रतिष्ठित पैन-एशियन रेस्टोरेंट हाउस ऑफ मिंग ने 18 अप्रैल 2025 से अपना नया मेन्यू लॉन्च कर दिया है। अपने गौरवशाली पाक इतिहास और शानदार माहौल के लिए जाने वाले हाउस ऑफ मिंग अब सिचुआन, कैंटोनीज़ और हुनान व्यंजनों के ऑथेंटिक और बोल्ड फ्लेवर्स को मध्यप्रदेश के दिल में नए अंदाज़ में पेश कर रहे हैं हैं

हाउस ऑफ मिंग उन गिने-चुने सिग्नेचर रेस्टोरेंट्स में से है, है, जिसमें चीन के इन तीन बेहतरीन फूड स्टाइल्स स्वाद आप एक ही जगह पर ले सकते हैं। जैसे-जैसे भोपाल एक शानदार फूड डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है, ताज लेकफ्रंट अपने इस अनोखे मेन्यू के ज़रिए शहर के ग्लोबल फ्लेवर्स की तरफ बढ़ते कदमों का खूबसूरती से स्वागत कर रहा है, जहाँ नए फ्लेवर्स के साथ साथ क्लासिक्स टेस्ट भी बरकरार हैं।

खास ध्यान और दिल से तैयार किया गया यह नया मेन्यू कुछ खास व्यंजनों को पेश करता है जैसे—स्टफ्ड मशरूम पेपर सेलेरी, मापो टोफू, सिचुआन एगप्लांट और ग्लूटिनस राइस। डिनर को और भी यादगार बनाते हैं इन-हाउस सिग्नेचर डिमसम्स जैसे प्रॉन ट्रफल सिउ माई और पैन-फ्रायड चिकन कोथे। वहीं मेन कोर्स में क्रिस्टल चिकन जैसे ऑप्शन बहुत बारीकी से तैयार किए गए हैं। सीफूड प्रेमियों के लिए स्कैलप्स, क्रैब्स, प्रॉन्स और लॉबस्टर का भी ज़बरदस्त सलेक्शन है। वहीं मीठे के शौकीनों के लिए एलीमेंट्स और वाइल्ड राइस पुडिंग जैसी डिज़र्ट्स एक्सपीरियंस अनुभव को ख़ास बनाता है। हर डिश भोपाल के फूड लवर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

इस लॉन्च के चलते हाउस ऑफ मिंग कुछ खास डाइनिंग एक्सपीरियंस भी पेश किया जा रहा है —जिसमें थीम्ड डेकोर, लाइव कुकिंग स्टेशन और अम्यूज़-बूश टेस्टिंग शामिल हैं, जो इस मौके को और भी यादगार बनाएँगे।

क्लस्टर जनरल मैनेजर – ऑपरेशंस और ताज लेकफ्रंट भोपाल के जनरल मैनेजर, श्री विशाल शर्मा ने कहा,

“झीलों की इस नगरी में, ताज ब्रांड के सिग्नेचर रेस्टोरेंट ‘हाउस ऑफ मिंग’ के ज़रिए हम शहरवासियों को पैन-एशियन व्यंजनों के ज़ायकों से एक अंतरराष्ट्रीय सफ़र पर ले जाना चाहते हैं।”

एग्ज़ीक्यूटिव शेफ अनुप गुप्ता ने जोड़ा,

“हमने इस खास मेन्यू को ग्लोबल ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है—एक ऐसा तालमेल जो ऑथेंटिसिटी और इनोवेशन दोनों को साथ लेकर चलता है।”

एफ एंड बी मैनेजर, श्री बीरेन्द्र बिष्ट ने भी कहा,

“हम सबको आमंत्रित करते हैं कि वे ताज लेकफ्रंट भोपाल के अपने पसंदीदा डाइनिंग डेस्टिनेशन—हाउस ऑफ मिंग—में नए मेनू का जायका लें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *