सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और दूसरे रिटायरमेंट स्कीम का ब्याज दर पहले की तरह 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा है। फिस्कल ईयर 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इन स्कीमों पर पहले की तरह 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। इन प्रोविडेंट फंड पर भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की तरह ही ब्याज मिला

इससे पहले जून तिमाही में भी सरकार ने GPF पर 7.1 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया था।

यह लगातार छठी तिमाही है जब GPF पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार ने GPF का ब्याज दर 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया है।