मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही। Sensex 486.49 अंक यानी 0.75 फीसदी बढ़कर 65205.05 अंक पर बंद, निफ्टी 133.50 अंक यानी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 19,322.55 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी नजर आ रही है। हालांकि निफ्टी पर आटो, आईटी, फर्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निवेशकों को करीब 1.82 लाख करोड़ रूपये का इजाफा हुआ है।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर GRASIM के शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ, ITC में 3.17 फीसदी, BPCL में 2.84 फीसदी, BAJFINANCE में 2.48 फीसदी की RELIANCE में 2.42 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर POWERGRID में 1.84 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 1.74 फीसदी, SUNPHARMA में 1.53 फीसदी, CIPLA में 1.23 फीसदी और MARUTI में 1.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.07 पैसे मजबूत होकर 82.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।