पिछले एक साल में गोदावरी पावर (Godawari Power) ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। एक साल पहले इस कंपनी में निवेशकों ने अगर 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो वह अब 9.96 लाख रुपये हो गया है। यानी 1 साल में इस कंपनी के शेयर 10 गुना बढ़े हैं। Godawari Power के स्टॉक्स में पिछले 1 साल में 896% की तेजी आई है। 15 जून 2020 को इसके एक शेयर की कीमत 156.80 रुपये थी जो आज बढ़कर 1561.95 रुपये हो गई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में केवल 58.95% और Nifty में भी करीब इतनी ही तेजी आई है।

BSE पर Godawari Power के शेयर आज जबरदस्त तेजी के साथ खुले और अपने 52 Weeks High 1561.95 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही इसके शेयर में गिरावट आ गई और आज कंपनी के शेयर 4.77% टूटकर 1430.75 रुपये पर बंद हुए। आज 7 सत्रों के बाद कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट आई है। पिछले 5 सत्रों में कंपनी ने 43% रिटर्न दिया है।

Godawari Power के शेयर अपने 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के डेली मूविंग एवरेज (DMA) से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के स्टॉक्स में आई इस तेजी से इसका मार्केट कैप बढ़कर 5004 करोड़ रुपये हो गया है। इस महीने अब तक इसके शेयर 53% चढे हैं।

छत्तीसगढ़ की इस पावर कंपनी ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को रिटर्न देने के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। पिछले एक साल में JSW Steel के शेयर 59% उछले हैं, जबकि Tata Steel के शेयर में 283.74%, SAIL के शेयर में 371% और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 169% की उछाल आई है।

Godawari Power के शेयर में तेजी इसके मजबूत फाइनेंशियल रिजल्ट्स के कारण आई है। FY21 के Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 879% बढ़कर 326.95 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही में केवल 33.37 करोड़ रुपये था। कंपनी से Sales में 60% की तेजी आई और यह 1262.25 करोड़ रुपये रहा।