Coal India Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 52.4 फीसदी बढ़कर 3,169.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. परिचालन आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,079.60 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है.
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 25,282.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,486.77 करोड़ रुपए रही थी. चालू वित्त वर्ष में 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 21,626.48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,470.64 करोड़ रुपए था. तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का कोयला उत्पादन बढ़कर 12.39 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12.10 करोड़ टन रहा था.
देश के कोयला उत्पादन में 80 फीसदी हिस्सेदारी
इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कच्चे कोयले का उठाव बढ़कर 16.04 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.08 करोड़ टन था. देश के कोयले उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 फीसदी से अधिक है. कोल इंडिया ने 2023-24 तक एक अरब टन के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोयले की निकासी, खोज और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों में 1.22 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है.
रिजल्ट के बाद शेयर में गिरावट
रिजल्ट आने के बाद कोल इंडिया का शेयर आज करीब 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 142 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 165 रुपए और न्यूनतम स्तर 109 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 87,634 करोड़ रुपए है. इस कंपनी में सरकार के पास 66.13 फीसदी हिस्सेदारी है. म्यूचुअल फंड अपनी हिस्सेदारी इस तिमाही में 9.34 फीसदी से घटाकर 9.27 फीसदी कर दी है. नंबर ऑफ म्यूचुअल फंड 29 से बढ़कर 31 हो गया. FII/FPI ने अपनी हिस्सेदारी 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.56 फीसदी कर दी है.