साल के अंत में भारत की 125 करोड़ जनता के पास आधार कार्ड है। इसमें बच्‍चे, बुजुर्ग और जवान सभी शामिल हैं। आधार धारक आइडेंटिटी डॉक्‍यूमेंट के तौर पर सबसे अधिक आधार कार्ड का ही इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वर्तमान में UIDAI के पास प्रतिदिन 3 करोड़ ऑथेंटिकेशन रिक्‍वेस्‍ट मिलते हैं। इसके अतिरिक्‍त, भारत की जनता अपने आधार को अपडेट रखने के प्रति भी सजग है। अभी तक UIDAI के पास लगभग 331 करोड़ आधार अपडेट के आवेदन आए, जिनकी सफलतापूर्वक प्रोससिंग की गई।

किसी व्यक्ति द्वारा UIDAI की वेबसाइट से अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट करने पर इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, आधार सेंटर से अपडेट पर शुल्क लगेगा। आधार कार्ड को अगर UIDAI की वेबसाइट से रीप्रिंट कराते हैं तो भी चार्ज लगेगा। आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए चार्ज लगेगा। पहली बार आधार के एनरोलमेंट के लिए अप्लाई करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। किसी बच्चे की उम्र 5 साल से 15 साल के बीच होती है और उसका बायोमेट्रिक अपडेट होता है तो वह निःशुल्क होता है।