-रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा मुकाबला
नई दिल्ली। बेनेली इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। चीनी स्वामित्व वाले इस इटेलियन प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड का अगला लॉन्च TRK 251 होगा। इस नई बाइक के लिए आज से प्री-बुकिंग शरू हो चुकी है। इस एडवेंचर बाइक को खरीदने के इच्छुक लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपनी नजदीकी बेनेली डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं। लॉन्च होने के बाद इस नई मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, KTM 250 Duke जैसी मोटरसाइकिल से होने वाला है।
मोटरसाइकिल में 249सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 25.8बीएचपी की मेक्सिमम पॉवर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। बेनेली ने 2022 में भारतीय बाजार के लिए नए प्रोडक्ट की एक सीरीज लाने की भी योजना बनाई है। इस बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आने की संभावना है। नई TRK 251 को भारत में लगभग 2.2 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में पेश किए जाने की संभावना है।
नई बेनेली टीआरके 251 के अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो पेटल-टाइप हैं। मॉडल के बाहरी डिजाइन में सेमी-फेयर्ड डिजाइन के साथ ट्विन-पॉड हेडलाइट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक लंबी विंडस्क्रीन और एक स्टेप-अप सीट शामिल होगी।