नई दिल्ली। अगले साल यानी 2022 में भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की बाढ़ आने वाली है। जी हां, अगले कुछ महीनों में भारत में एक से बढ़तर एक इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होंगे। आप भी अगर इन दिनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाएं, क्योंकि जल्द ही भारत में कई अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च होंगी, जो किफायती कीमत में स्पोर्टी लुक और जबरदस्त बैटरी रेंज वाली हो सकती हैं।
इन ई-बाइक्स का बेसब्री से इंतजार : भारत में अगले साल Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है। मार्च 2022 में संभवत: लॉन्च होने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक वाली होगी और इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही अगले साल फरवरी में Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक जल्द ही AE-47 E-Bike लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास रह सकती है।
अगले साल इन इलेक्ट्रिक बाइक्स का दिखेगा बोलबाला : भारत में मार्च 2022 के आसपास Devot Motors E-Bike भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हो सकती है। जुलाई 2022 में CFMoto इलेक्ट्रिक बाइक आ सकती है, जिसकी संभावित कीमत 2 लाख रुपये हो सकती है। अगले साल देसी कंपनी रिवॉल्ट भी नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV Cafe Racer लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
टीवीएस भी लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक बाइक : Super Soco TS Street Hunter अगले साल डेढ़ लाख रुपये प्राइस रेंज में अगले साल के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। अगले साल TVS Zeppelin R के भी इंडिया लॉन्च की मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है और माना जा रहा है कि इसे 2 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में अगले साल हार्ले डेविडसन और ट्रायंफ जैसी कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च कर सकती है।