गणेश चतुर्थी के अवसर पर सैमसंग इंडिया ने अपने टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर्स, स्मार्ट ओवन, वॉशिंग मशीन एवं एयर कंडीशनर्स पर एक्सक्लुसिव ऑफर्स की घोषणा की। बंडल्ड डील्स, 15 प्रतिशत तक के कैशबैक के साथ आकर्षक फाईनेंस स्कीम और 990 रु. तक की इजी ईएमआई के साथ ये आकर्षक ऑफर 31 अगस्त, 2020 तक लागू रहेंगे।
इन अद्वितीय ऑफर्स के तहत स्मार्ट कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद, जैसे सैमसंग क्यूलेड टीवी, 4के यूएचडी टीवी, स्मार्ट टीवी, स्पेसमैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर, साईड-बाय-साईड एवं फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर, फ्लेक्सवॉश वॉशिंग मशीन, एडवॉश वॉशिंग मशीन, फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड एवं टॉप लोड वॉशिंग मशीन, स्मार्ट ओवन तथा विंड-फ्री एयर कंडीशनर्स आदि खरीदने वाले उपभोक्ताओं को निश्चित उपहार मिलेंगे। अपने विस्तृत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, सैमसंग ने हाल ही में चुनिंदा मॉडल्स में अद्वितीय क्यू-सिम्फनी फीचर के साथ साउंडबार लॉन्च किए हैं, जो टीवी के साथ बहुत इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं।
ऑफर की अवधि के दौरान सैमसंग क्यूलेड 8के टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 77,999 रु. मूल्य का गैलेक्सी एस20 मुफ्त में मिलेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को चुनिंदा क्यूलेड टीवी में पैनल पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी मिलेगी।
सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 43 ईंच या उससे ऊपर के मॉडल्स पर 15000 रु. के कैशबैक एवं 990 रु. तक की आसान ईएमआई के साथ एक ईएमआई की छूट भी मिलेगी। एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में सैमसंग टीवी एक माह का जी5 सब्सक्रिप्शन निशुल्क प्रदान करेंगे तथा जी5 प्रीमियम पैक पर 30 प्रतिशत की छूट भी देंगे।
रेफ्रिजरेटी की श्रेणी में सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 37,999 रु. का गैलेक्सी नोट10 लाईट मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग रेफ्रिजरेटर एवं वॉशिंग मशीन खरीदने पर उपभोक्ताओं को 15 प्रतिशत तक का कैशबैक एवं 990 रु. तक की आसान ईएमआई तथा 300 लीटर से अधिक क्षमता के रेफ्रिजरेटर पर एक ईएमआई की छूट भी मिलेगी।
रेफ्रिजरेटर्स डिजिटल इन्वर्टर कम्प्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। वॉशिंग मशींस में मोटर पर 12 साल की वॉरंटी एवं पूरी मशीन पर 30 साल की वॉरंटी मिलती है। ये ऑफर फैमिली हब, साईड-बाय-साईड एवं फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स, फ्लेक्सवॉश एवं एडवॉश वॉशिंग मशीन तथा फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड एवं टॉप लोड वॉशिंग मशींस पर लागू हैं।
सैमसंग एयरकंडीशनर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 990 रु. तक की आसान ईएमआई का लाभ मिलेगा। सैमसंग विंड-फ्री एयर कंडीशनर में 23,000 माईक्रो-होल्स हैं जो पूरे कमरे में हवा एक समान रूप से प्रवाहित कर बिना किसी ड्राफ्ट के सुकूनभरी ठंडक बनाकर रखते हैं। ये एयरकंडीशनर खरीदने पर उपभोक्ताओं को 15 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल्स पर कंडेंसर तथा पीसीबी कंट्रोलर पर 5 साल की वॉरंटी और डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी मिलेगी। साथ ही मुफ्त इंस्टॉलेशन एवं मुफ्त गैस रिचार्ज की सुविधा भी मिलेगी।
स्मार्ट ओवन के 28 लीटर से ज्यादा क्षमता के चुनिंदा मॉडल खरीदने पर उपभोक्ताओं को मुफ्त बोरोसिल किट, सेरेमिक इनेमल कैविटी पर 10 साल की वॉरंटी एवं मैग्नेट्रॉन पर 5 साल की वॉरंटी मिलेगी।
खुशी को और ज्यादा बढ़ाते हुए सैमसंग अपने माई सैमसंग माई ईएमआई ऑफर द्वारा उपभोक्ताओं को चुनिंदा टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर्स, माईक्रोवेव एवं वॉशिंग मशींस पर अपने बजट के अनुरूप ईएमआई एवं डाउन पेमेंट चुनने की स्वतंत्रता दे रहा है। चुनिंदा टीवी एवं रेफ्रिजरेटर मॉडलों पर उपभोक्ताओं को अन्य विकल्पों, जैसे 36 महीने की ईएमआई एवं एक मुफ्त ईएमआई का लाभ भी मिलेगा।