नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी का असर दुनियाभर पर दिखाई दे रहा है। दोनों देशों में युद्ध की आशंका में जहां दुनियाभर के शेयर बाजार टूट गए हैं। वहीं कच्चे और सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं। सोमवार को सोने के भाव ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। 6 जनवरी को सोने के प्रति दस ग्राम की कीमत 41,096 हो गई है। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सोने का भाव तेजी से बढ़ा है। एक जनवरी से ही मार्केट में सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्कते करीब 39,000 प्रति दस ग्राम से शुरुआत हुआ था। पिछले शुक्रवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के साथ 40,000 रुपए का आंकड़ा छुआ था, लेकिन सोमवार को इसकी तेजी जारी रही। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में सोमवार को 26.85 डॉलर यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,579.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।