-बेहद स्टायलिश है स्कूटर का लुक
नई दिल्ली। Piaggio India ने Vespa ब्रैंड के 75 साल पूरे होने की खुशी में Vespa 75th Anniversary Edition को लॉन्च किया है। वेस्पा 75th ऐनिवर्सरी एडिशन स्कूटर 125cc और 150cc वेरियंट में उपलब्ध है। पुणे में 125सीसी वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 हजार रुपये और 150सीसी वेरियंट की कीमत 1.39 हजार रुपये है। वेस्पा के इस खास एडिशन को कंपनी की वेबसाइट पर 5 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी इस स्कूटर को 190 शहरों में Piaggio के 275 मोटोप्लेक्स डीलरशिप के जरिए सेल करेगी।
नई वेस्पा में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें एक्सक्लूसिव पेंट स्कीम के साथ रियर में एक लेदर बैग भी दिया गया है। स्कूटर के रियर में दिया गया यह लेदर बैग काफी स्टायलिश है और दिखने में यह स्पेयर वील जैसा लगता है। स्कूटर में कंपनी ने खास Glossy Metallic Giallo पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है और यह 75 की बैजिंग के साथ आता है। 75 की यह बैजिंग स्कूटर के साइड पैनल, फ्रंट फेंडर और ग्लोवबॉक्स पर दी गई है।
स्कूटर में फ्लैट-टाइप स्मोक ग्रे लेदर सीट भी दी गई है। स्कूटर के लुक को डायमंड कट अलॉय वील्ज के साथ साइलेंसर और मिरर पर दिए गए क्रोम फिनिश बेहद प्रीमियम बनाते हैं। स्कूटर में आपको एलईडी हेडलैंप के साथ ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।
इंजन और पावर की बात करें तो स्कूटर का 125सीसी वाला इंजन 7500rpm पर 9.93hp और 5500rpm पर 9.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 150सीसी वाला वेरियंट 7600rpm पर 10.4hp और 5500rpm पर 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है।
CVT गियरबॉक्स के साथ आने वाले वेस्पा 75th में 200mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 140mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। 125सीसी वाले मॉडल में कंपनी कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दे रही है, जबकि इसका 150सीसी वेरियंट ABS के साथ आता है। आरामदायक राइड के लिए इसमें हाइड्रॉलिक फ्रंट और रियर शॉक अबजॉर्बर दिए गए हैं।