नई दिल्ली। बीते दो सप्ताह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार कम रहा है। दरअसल, 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.11 अरब डॉलर पर आ गया।  इससे पिछले यानी पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.87 अरब डॉलर पर आ गया था। बता दें कि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आई। एफसीए का विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। सप्ताह के दौरान एफसीए 2.09 अरब डॉलर से अधिक घटकर 575.48 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 40.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से विशेष आहरण अधिकार 10.3 करोड़ डॉलर घटकर 19.18 अरब डॉलर रह गया।