पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Vivo ने TWS सेगमेंट में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाले 2 नए Earbuds Vivo TWS 2 और Vivo TWS 2e लॉन्च किए हैं। देखने में प्रीमियम लुक और 30 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप वाले इन ईयरबड्स को Bluetooth v5.2 कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। वीवो के नए ईयरबड्स को एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) और Qualcomm aptX Adaptive Bluetooth codec जैसे अडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी साउंड क्वॉलिटी अच्छी है। साथ ही इसमें बेहद जरूरी एएनसी फीचर से भी बाहरी शोर का यूजर्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है।
Vivo TWS 2 और Vivo TWS 2e की कीमत
वीवो के नए ईयरबड्स Vivo TWS 2 और Vivo TWS 2e को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। Vivo TWS 2 को 499 युआन यानी 5700 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Vivo TWS 2e को 299 युआन यानी करीब 3400 रुपये में लॉन्च किया गया है। वीवो के इन दोनों ईयरबड्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। वीवो के इन ईयरबड्स की ओप्पो, रियलमी, सैमसंग, एमआई समेत अन्य कंपनियों के ईयरबड्स से टक्कर होगी।