नई दिल्ली: ऑटो मोबाइल सेक्टर में गिरावट के बावजूद 2019 की पहली छिमाही में वॉल्वो कार इंडिया ने बिक्री में 11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हासिल की है। जनवरी-जून 2018 मे 1044 गाड़ियों की तुलना में जनवरी-जून, 2019 में कंपनी ने 1159 गाड़ियों की बिक्री की। मिनी मेट्रो और टीयर-1 कस्बों में हुए बिक्री व एसयूीव रेंज की अच्छी मांग से कुल बिक्री में यह वृद्धि दर्ज की गई।

वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने कहा, “ऐसे समय में जबकि ऑटो मोबाइल सेक्टर का कुल प्रदर्शन बहुत सकारात्मक नहीं, उस दौर में भी बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से हम बहुत खुश हैं। इस बिक्री में हमारी विभिन्न ब्रांड एंगेजमेंट गतिविधियों की भी अहम भूमिका रही। अभी कुछ समय बाजार की परिस्थितियां भले मुश्किल लग रही हों, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि ऑटो मोबाइल सेक्टर जल्द विकास के रास्ते पर लौटेगा और हमें बिक्री के मामले में 2018 का प्रदर्शन दोहराने की खुशी होगी।“