नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं सालाना आम सभा (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियोफोन-नेक्स्ट (JioPhone Next) का ऐलान कर दिया है। इसे Reliance Jio और Google की साझेदारी में बनाया गया है। यह बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा, जो भारतीय मार्केट में 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नया स्मार्टफोन Jio और Google के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। यह Google एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
कीमत का नहीं हुआ खुलासा
JioPhone Next की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अबंनी ने दावा किया है कि यह भारत ही नहीं, दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया JioPhone Next भारतीयों की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है, जिससे भारत को 2G मुफ्त बनाने में मदद मिलेगी। JioPhone Next को सबसे पहले भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। फिर JioPhone Next को भारत के बाहर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। मुकेश अंबानी के मानें, तो भारत में करीब 300 मिलियन 2G मोबाइल फोन यूजर हैं। इसकी एक वजह स्मार्टफोन की कीमत का ज्यादा होना है। ऐसे में मैंने और सुंदर पिचाई ने एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन पेश करने का ऐलान किया था।