-नई तकनीक से लेंस है मोटर सायकल
बिजनेस न्यूज। यामाहा कंपनी ने एफजेडएफएल और एफजेडएस एफएल मोटरसाइकल को लांच किया है। एफजेडएफएल की कीमत 1 लाख 3 हजार रुपए है और यहा रेसिंग ब्लूय व मैटेलिक कलर में ग्राहक ले सकेंगे। वहीं एफजेडएसएफएल की शुरूआती कीमत 1 लाख 7 हजार रुपए है और यह मैट रेड, डार्क मैट ब्ल्यू, डार्क नाइट और विंटेज एडिशनल कलर में उपलब्ध रहेंगी। कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को जोड़ा है। तकनीक की मदद से बाइक को एक खास तरह के एप्प से जोड़ा जा सकता है।मोटर सायकल में राइडर कॉल बैक, लोकेशन, हजार्ड और ई-लॉक जैसी सुविधाएं होगी। बाइक का वजन 135 किलो का रहेगा। दोनों मॉडल में एग्जॉस्ट नोट को भी ट्यून किया गया है। दोनों ही मॉडल में 149 सीसी सिंगल सिलेंडर फयूल-इजेक्टेड एयर कूल्ड बीएस-6 इंजन है। इसके पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 12.2 का मैक्सिमम पावर और 13.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।