Yes Bank के शेयर सोमवार 7 जून को 10 फीसदी चढ़कर 15.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। यस बैंक ने जानकारी दी है कि 10 जून को वह कर्ज के जरिए फंड जुटाएगा। इसके बाद आज यस बैंक के शेयरों में तेजी आई है। Yes Bank ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है, “बैंक के बोर्ड की बैठक 10 जून गुरुवार को होने वाली है। इस बैठक में बोर्ड इस बात की मंजूरी दे सकता है कि बैंक कर्ज लेकर या डेट सिक्योरिटीज के जरिए फॉरेन करेंसी में फंड जुटा सकता है।”
Yes Bank के नतीजे मार्च 2021 में अनुमान से खराब रहे। बैंक को 3,787.75 करोड़ रुपए का लॉस हुआ जो अनुमान से बहुत ज्यादा था। बैंक का लॉस एक साल पहले इसी तिमाही में 3,668.33 करोड़ रुपए था।
मार्च तिमाही में यस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (लोन देने और FD के ब्याज का अंतर) 22.5 फीसदी गिरकर 986.7 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 1273.70 करोड़ रुपए था।
मार्च तिमाही में यस बैंक का लोन पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 2.7 फीसदी गिरकर 1.66 लाख करोड़ रुपए था। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन फिस्कल ईयर 2021 की चौथी तिमाही में 0.30 फीसदी गिरकर 1.6 फीसदी रहा।