नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के येस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफ़ा चार गुना से भी अधिक बढ़कर 207 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने बताया कि दिसंबर, 2018 के बाद से यह उसका उच्चतम मुनाफा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 45 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी आय घटकर 5,581.84 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6,106.74 करोड़ रुपये थी।
इससे पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में बैंक का लाभ 4,805.30 करोड़ रुपये था। उसकी तुलना में जून तिमाही का लाभ हालांकि बढ़ा है।
बैंक ने कहा कि इस दौरान कंपनी की कॉरपोरेट भरपाई 1,643 करोड़ रुपये रही, जो 1,258 करोड़ रुपये की गिरावट से अधिक है।
बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 13.07 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।