हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का प्राइस-बैंड सामने आ गया है। कंपनी ने 1865-1960 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है। हुंडई मोटर आईपीओ के जरिए 25000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और 15 से 17 अक्टूबर 2024 तक आईपीओ निवेश के लिए खुला रहेगा।

दक्षिण कोरियाई (South Korea) की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। हुंडई मोटर ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर बैंड के हिसाब से हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को 1.6 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन मिलने की उम्मीद है। अगले हफ्ते मंगलवार 15 अक्टूबर को आईपीओ खुलेगा और 17 अक्टूबर तक  निवेशक आईपीओ में पैसा लगा सकेंगे। 14 अक्टूबर को एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए आईपीओ खुलेगा।

हुंडई मोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए पैसे जुटाएगी। इस ऑफर फॉर सेल में 142,194,700 शेयर्स प्रमोटर कंपनी हुंडई मोटर कंपनी की ओर से ऑफर किया जाएगा। 22 अक्टूबर को हुंडई मोटर का आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है। सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने हुंडई मोटर के आईपीओ को हरी झंडी देते हुए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।

दो दशकों में हुंडई मोटर पहली कार कंपनी है जो अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इससे पहले साल 2003 में मारुति सुजुकी अपना आईपीओ लेकर आई थी। पैसेंजर गाड़ियां बेचने के मामले में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर रही थी। इस सेगमेंट में कंपनी के पास करीब 15 फीसदी मार्केट शेयर है। हुंडई मोटर के आईपीओ के प्राइस बैंड के हिसाब से जो वैल्यू आंका जा रहा है उसके मुताबिक हुंडई मोटर घरेलू शेयर बाजार में दूसरी लिस्टेड ऑटोमोबाइल कंपनियां महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आईशर मोटर्स को पीछे छोड़ देगी।