जोमैटो का IPO दूसरे दिन 15 जुलाई तक 4.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के 71.92 करोड़ इक्विटी शेयरों के बदले 344.76 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी है।
रिटेल निवेशकों ने कंपनी के इश्यू में सबसे ज्यााद दिलचस्पी दिखाई है। लिहाजा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन दूसरे दिन तक 4.73 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
नॉन-इंस्टीट्यूशनल या HNI का पोर्शन अभी तक 45 फीसदी भरा है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में दूसरे दिन तक 36 फीसदी बोली लग चुकी है। जबकि QIB (ualified institutional buyers) का हिस्सा 7.06 गुना भर चुका है।
2.30 PM
Zomato का इश्यू दूसरे दिन अब तक 1.30 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है। कंपनीने इश्यू के तहत 71.92 करोड़ शेयर जारी किए थे। जबकि अब तक 93.61 करोड़ शेयरों के लिए निवेशक बोली लगा चुके हैं।
एक्सचेंज पर मौजूद सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, रिटेल पोर्शन अब तक 3.90 हुना बुक हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 25 फीसदी भरा है। जबकि एंप्लॉयीज का पोर्शन अभी तक सिर्फ 21 फीसदी भरा है। जबकि QIB का पोर्शन 98 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।
10.30 AM
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के IPO की डिमांड पहले दिन जबरदस्त रही। दूसरे दिन अब तक Zomato का IPO 1.14 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के 71.92 करोड़ शेयरों के बदले अब तक 82.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी है।
Zomato के IPO को रिटेल इनवेस्टर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। पहले दिन इश्यू खुलने के बाद मिनटों में रिटेल पोर्शन पूरी तरह बुक हो गया था। रिटेल पोर्शन के लिए कंपनी ने इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया था।
दूसरे दिन तक रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने रिजर्व पोर्शन का अब तक 15 फीसदी बुक किया है। कंपनी ने कर्मचारियों के लिए जो हिस्सा रिजर्व रखा था वह 20 फीसदी भरा है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 98 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है।