13 इंच के मैकबुक प्रो को 99,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेज़न इसके 256GB मॉडल पर 18,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि ये एक ही ऐसा वेरिएंट है जिसमें इतनी बड़ी कटौती हुई है.
वहीं इसके 512GB स्टोरेज मॉडल को अमेज़न पर 1,41,719 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसपर 1,200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. दूसरी तरफ अमेज़न पर M1 पावर्ड मैकबुक प्रो (13 इंच) 512 SSD स्टोरेज को 1,42,900 रुपये में, और 256GB वेरिएंट को 1,22,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा Apple की M1 चिप से लैस मैकबुक एयर को 92,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.सस्ते में आईफोन भी…
अमेज़न पर चलने वाली ऐपल डेज़ का आज (17 मार्च) आखिरी दिन है. यहां से ग्राहक मैकबुक, आईफोन, आईपैड जैसे प्रोडक्ट्स को सस्ते में घर लाया जा सकता है.
ऐपल डेज़ सेल के दौरान, HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को iPhone 12 मिनी पर 8,000 रुपये तक की छूट और इस तरह के और भी कई ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज़, iPhone 11 सीरीज़ और दूसरे Apple प्रोडक्ट्स पर कई बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि मैकबुक की कीमत में कटौती ऐपल डेज़ सेल का हिस्सा है. ऐपल डेज़ सेल के दौरान ऐपल के किफायती आईफोन iPhone 12 mini की तो ग्राहकों को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के तहत इसे खरीदने पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.