क्या आपको लगता है सोशल मीडिया पर पोस्ट करना किसी को इतना भारी पड़ सकता है कि उसे इसके लिए करोड़ों रुपए का नुकसान उठा पड़े? ये बिलकुल सच है. दरअसल चीनी अरबपति और मीटुआन के सीईओ वांग जिंग की कुल संपत्ति में 2.5 बिलियन डॉलर (18,365 करोड़ रुपये से अधिक) की गिरावट देखी गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर 1,100 साल पुरानी चीनी कविता के कुछ हिस्से साझा किए थे, जो उनके लिए मुसीबत बन गया.
6 मई को मीटुआन के चेयरमैन और सीईओ वांग जिंग (Meituan CEO Wang Xing) द्वारा एक छोटी सी सोशल मीडिया (Social Media) साइट पर जो कविता पोस्ट की गई थी, कविता में उस राजवंश के सम्राट की आलोचना की गई , जिसने बौद्धिक असंतुष्टों को दबाने के लिए किताबें जला दीं. लेकिन चीनी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे मौजूदा सरकार के विरोध में चलाया गया कैंपेन माना और वांग का जमकर विरोध हुआ.