भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब 6000 स्टेशनों पर वाई-फाई (Free Wi-Fi) सुविधा मुहैया करा रहा है. झारखंड का हजारीबाग 6000 वां स्टेशन बन गया है जहां रेलवे ने फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की है. रेलवे ने सबसे पहले 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी थी और इसके बाद पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर 5,000 वां स्टेशन था जहां इसकी शुरुआत की गयी.
रेलवे ने 15 मई को ओडिशा के अंगुल जिले के जारापदा स्टेशन को भी यह सुविधा मुहैया कराई गई. रेलवे ने कहा, रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के लक्ष्यों को पूरा करती है. इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट सेवा मिलती है, इसके बाद 10 रुपए से 70 रुपए के रिचार्ज पर 5 GB से 60 GB तक एक्सट्रा डेटा मिलता है.
रेलवे स्टेशन पर स्व-सक्षमता के आधार पर वाई-फाई का प्रावधान करना, जिससे रेलवे पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आता है. यह सुविधा रेल मंत्रालय के तहत एक पीएसयू रेलटेल (RailTel) की मदद से दी जा रही है. यह काम गूगल (Google), डीओटी (USOF के तहत), PGCIL और टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के साथ साझेदारी में किया गया.
फ्री वाई-फाई की सुविधा लेने के लिए आपको अपने डिवाइस का Wi-Fi ऑन करके फ्री वाई-फाई नेटवर्क सर्च करेगा. अब Railwire Network दिखाई देगा. इसे सलेक्ट करें. इसके कनेक्ट होने पर आपके डिवाइस पर Railwire का होम पेज ओपन होगा. यहां आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और तब आपको एक OTP मिलेगा. अब ओटीपी डालने पर आपका डिवाइस उस रेलवे स्टेशन की फ्री वाई-फाई सुविधा से जुड़ जाएगा.