मुंबई: एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स 2020 में एचडीएफसी बैंक को ‘सर्वश्रेष्ठ डोमेस्टिक बैंक’ चुना गया। बैंक को यह खिताब इसके व्यवसायों में ऑल-राउंड परफोर्मेंस के आधार पर मिला।

मैग्ज़ीन ने अपनी वेबसाईट पर कहा, ‘‘लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो रहा है। उनके उत्तराधिकारी की तलाश जारी है। पुरी ने एक ऐसा बैंक दिया है, जिसके क्रेडेंशियल्स शानदार, फाईनेंशल्स मजबूत एवं कॉर्पोरेट गवर्नेंस के स्टैंडर्ड बेहतरीन हैं।’’

हांगकांग स्थित इस फाईनेंशल मैग्ज़ीन के वार्षिक बेस्ट बैंक सर्वे का उद्देश्य यह पहचानना है कि एशिया पैसिफिक के कौन से बैंक पिछले 12 महीनों में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग गतिविधियां करते रहे हैं।

एशियामनी के अवार्ड के निर्णय वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम द्वारा किए गए, जिसकी अध्यक्षता यूरोमनी के एडिटर ने की। ये हमारी एडिटोरियल कमिटी द्वारा बैंकिंग एवं कैपिटल मार्केट्स में शोध के अनुरूप थे। वरिष्ठ एडिटर्स ने अग्रणी बैंकर्स से मिलने के लिए हर देश या क्षेत्र की यात्रा कर तथा ग्राहकों एवं प्रतिस्पर्धियों का फीडबैक लिया।

मैग्ज़ीन ने अपने एडिटोरियल में कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक ने दिसंबर, 2019 को समाप्त हुए नौ महीनों में एस्सेट्स पर 1.51 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज किया, जो 2018 की इसी अवधि में 1.39 प्रतिशत था। इसका कुल नॉन-परफोर्मिंग एस्सेट अनुपात इसी समयावधि में 0.42 प्रतिशत से बढ़कर 0.48 प्रतिशत हो गया, लेकिन अन्य के मुकाबले यह काफी कम था। कुल राजस्व एवं कुल प्रॉफिट सालदर सालक्रमशः 21.5 प्रतिशत और 27.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि शेयर का मूल्य 2019 में 20 प्रतिशत बढ़ा।’’

इसमें कहा गया, ‘‘एचडीएफसी पिछले एक साल से नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी के डिफाल्ट एवं उसके बाद होने वाली लिक्विडिटी की कमी के चलते उत्पन्न हुए विपरीत वातावरण में एक बढ़ता हुआ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फ्रेंचाईज़ी है।’’