आकर्षक प्रमोशनल ऑफर, एक्सटेंडेड वॉरंटी, कैशबैक एवं आकर्षक कंज़्यूमर फाईनेंस ऑफर प्रस्तुत किए

 

नई दिल्ली, 24 सितंबर, 2019: त्योहारों की खुशी बढ़ाते हुए इनोवेशन एवं टेक्नॉलॉजी में लीडर, पैनासोनिक इंडिया ने ‘ड्रीम मोर सेलेब्रेट मोर’ फेस्टिव ऑफर प्रस्तुत किए हैं। इस फेस्टिव बोनांज़ा के साथ पैनासोनिक ने अनेक आकर्षक ऑफर एवं प्रमोशन प्रस्तुत किए हैं, जो त्योहारों की खरीद को ग्राहकों के लिए सुगम, किफायती एवं टिकाऊ बनाएंगे।

‘’ड्रीम मोर सेलेब्रेट मोर’ के तहत मेगा ऑफर उपभोक्ताओं को जापान की ग्रांड ट्रिप जीतने का अवसर प्रदान करेगा, ताकि वो 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक गेम्स देख सकें। उन्हें पैनासोनिक के चुनिंदा उत्पादों की खरीद पर पैनासोनिक अप्लायंसेस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा फुल होम मेकओवर का अवसर भी मिलेगा।

पैनासोनिक ने अपने ग्राहकों के लिए विविध श्रेणियों में आकर्षक प्रमोशनल ऑफर प्रस्तुत किए हैं, जिनमें टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर, वॉशिग मशीन, एयर-कंडीशनर्स, माईक्रोवेव, लुमिक्स कैमरा, ब्यूटी उत्पाद, स्मॉल अप्लायंसेस आदि हैं। ‘ड्रीम मोर सेलेब्रेट मोर’ ऑफर का उद्देश्य त्योहारों पर की जाने वाली खरीद को ग्राहकों के लिए खुशनुमा बनाना और उन्हें पैनासोनिक के चुनिंदा उत्पादों पर कॉम्प्लिमेंटरी एक्सटेंडेड वॉरंटी,, कैशबैक ऑफर एवं उपभोक्ताओं पर केंद्रित फाईनेंस योजनाएं प्रदान करना है।

ये प्रमोशनल ऑफर भारत में पैनासोनिक के सभी अधिकृत आउटलेट्स एवं स्टोर्स पर उपलब्ध हैं और ये 31 अक्टूबर 2019 तक लागू रहेंगे।

फेस्टिव ऑफर्स के बारे में श्री मनीष शर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ’अपने ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त उत्पाद एवं शानदार मूल्य के साथ अतिरिक्त फायदे प्रदान करने के उद्देश्य से‘’ड्रीम मोर सेलेब्रेट मोर’ ऑफर को शानदार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। आज उपभोक्ता अपने द्वारा खरीदी गई वस्तु के साथ और ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं। छूट एवं वॉरंटी के बाद ये अतिरिक्त अवसर उनकी मांग को बढ़ाने में मदद करेंगे।‘

त्योहारों की खुशी बढ़ाने के लिए पैनासोनिक आकर्षक प्रतियोगिताएं एवं लकी ड्रॉ का आयोजन करेगा, जिनमें भाग लेने के लिए उपभोक्ताओं को चुनिंदा पैनासोनिक उत्पाद खरीदने होंगे।

 

ग्राहक http://www.panasonic.rewardzpromo.com/ पर रजिस्टर कराके इनमें भाग ले सकते हैं।