देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में फिक्स्ड डिपॉजिट रखने वाले ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. बैंक ने ग्राहकों को चेताते हुए उन ठगों से बच कर रहने के लिए कहा है जो खुद को SBI बैंक का कर्मचारी बताकर फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की बात करते हैं और ग्राहकों से उनकी जानकारी पता कर लेते हैं.
SBI ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर ग्राहकों को इस तरह के स्कैम से बचने की सलाह दी है. इस ट्वीट में एसबीआई ने कहा है कि हालिया रिपोर्ट्स में यह पता चला है कि साइबर क्रिमिनल्स कथित रूप से धोखाधड़ी करने के इरादे से ग्राहकों के अकाउंट में ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट क्रिएट कर दिया है. इसके साथ बैंक ने लिखा कि हम अपने सभी ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वो किसी से भी अपने बैंक डिटेल्स को न शेयर करें. इन धोखाधड़ी करने वालों के चक्कर में न पड़ें जो खुद को एसबीआई से बताते हैं. हम कभी भी फोन पर Password/ OTP/ CVV/ Card नंबर आदि जैसी पर्सनल जानकारी नहीं मांगते हैं.
पिछले कुछ सालों में बैंक से जुड़े साइबर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ी है. ऐसे में ग्राहक सिर्फ कुछ साधारण सिक्योरिटी टिप्स और एहतियाती कदम उठाकर ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. ध्यान रखें कि कभी भी बैंक या उसके कर्मचारी पासवर्ड, सीवीवी, कार्ड नंबर और ओटीपी की जानकारी नहीं मांगते हैं.
FREE गिफ्ट के चक्कर में न पड़ें
अगर आप को कोई कॉल कर के फ्री गिफ्ट या फिर रिवॉर्ड मनी देने के वादे करता है तो कभी भी उसके चक्कर में न पड़ें. बता दें कि ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे रातों रात फ्री मैं पैसे कमाए जा सकें. एटीम से पैसे निकालते वक्त सभी चीजों पर ध्यान दें. एक बार यह चेक कर लें कि कहीं उसमें कोई हिडेन कैमरा और स्कैमर्स जैसी चीजें तो नहीं लगी हैं. इसके अलावा पिन डालते वक्त भी सभी चीजों का खयाल रखें और जरूरत पड़े तो पिन एंटर करते वक्त उसे अपने दूसरे हाथ से ढक लें.